अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा में तैनात होंगे 1730 होम गार्ड, सरकार ने दी भर्ती की मंजूरी

सरकारी अस्पतालों में अक्सर डॉक्टरों से होने वाली मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। क्योंकि सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा के लिए 1730 होम गार्ड लगाए जाने की मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही इनकी भर्ती की जाएगी। जिसके बाद इन्हें अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। डाॅक्टरों की सुरक्षा को लेकर मांग लंबे समय से चल रही थी। कुछ समय वेस्ट बंगाल में हुए मामले के बाद डॉक्टरों ने सरकार से सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने की मांग फिर दोहराई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा था। जिसे मंजूर कर दिया गया है। विज का कहना है कि मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही यह इनकी भर्ती का प्रस्ताव डीजी होम गार्ड के पास जाएगा। वे फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे। होम गार्ड अस्पतालों में तैनात होने पर मरीज के साथ आने वालों और डॉक्टरों के बीच होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा।
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वे
मेडिकल कॉलेजों के लिए बनेगा प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल कॉलेजों में भी होम गार्ड तैनात किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव भी जल्द बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। वहां भी होमगार्ड तैनात होने से डॉक्टरों और स्टाफ को कोई परेशानी नहीं आएगी।

More videos

See All