CM फडणवीस का बड़ा फैसला,1 हेक्टेयर भूमि वाले बाढ़ प्रभावित किसानों का कर्ज होगा माफ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फैसला लेते हुए कहा कि एक हेक्टेयर तक की भूमि वाले किसानों का ऋण माफ किया जाएगा. वहीं, जिन किसानों ने ऋण नहीं लिया है, उन्हें सामान्य मुआवजे की तीन गुनी राशि दी जाएगी. 
'महाराष्ट्राचा राजा देवेंद्र'चा बॅनर; भाजपविरोधात भडका
सीएम फडणवीस ने कहा कि जिन लोगों के घर बाढ़ में तबाह हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए जाएंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक लाख रुपए भी दिया जाएगा. फडणवीस ने कहा कि अगले तीन महीनों तक बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुफ्त में राशन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जब तक घर तैयार नही होते, तब तक ग्रामीणों को किराये पर रहने के लिए 24 हजार रुपये और शहर में 36 हजार रुपये दिये जाएंगे. 

More videos

See All