PM मोदी के मुरीद हुए शत्रुघ्न, BJP में लौटेंगे?

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बॉलिवुड स्‍टार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के मुरीद हो गए हैं। अब तक पीएम मोदी पर तीखे कॉमेंट करने वाले 'शॉटगन' के सुर बदल गए हैं। उन्‍होंने कहा कि 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से दिया गया प्रधानमंत्री का भाषण बेहद साहसिक, तथ्‍यपरक और विचारोत्‍तेजक था। 
सिन्‍हा ने ट्वीट कर कहा, 'चूंकि मैं अपने कॉमेंट को लेकर प्रसिद्ध या कुख्‍यात रहा हूं, मैं यहां पर एक बात स्‍वीकार करना चाहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका लाल किले से 15 अगस्‍त को दिया गया भाषण बहुत सा‍हसिक, तथ्‍यपरक और विचारोत्‍तेजक था। इसमें देश के समक्ष मौजूद सभी समस्‍याओं का बेहद अच्‍छे से जिक्र था।' 
कश्मीर पर यूएन में चर्चा से किसको लगा झटका
कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ने वाले बॉलिवुड स्‍टार ने कहा कि देश के समक्ष समस्‍याओं के निदान के अच्‍छा रोडमैप भी बताया। उन्‍होंने कहा, 'अगर आपके समय हो और नदियों को जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने की इच्‍छा हो तो मैं आपसे बात कर सकता हूं। यह देश में बाढ़ को रोकने में बेहद मददगार साबित होगा।' 

More videos

See All