पंचायत चुनाव से पहले जिला पंचायत का 10 साल का टैक्स माफ

पंचायत चुनाव से पहले जिला पंचायत बोर्ड ने ग्रामीण व्यापारियों पर दरियादिली दिखाई है। बोर्ड ने 10 सालों से लंबित चल रहे करोड़ों रुपये के टैक्स को एक झटके में माफ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इसके पीछे सदस्यों की एकजुटता सीधे चुनावी लाभ लेने के रूप में देखी जा रही है। हालांकि, बैठक में व्यापारियों के हित में यह निर्णय लेने की बात कही गई।
जिला पंचायत बोर्ड 12 अगस्त को पूरा होगा। इससे पहले बोर्ड ने शनिवार को अंतिम बैठक बुलाई गई। अध्यक्ष चमन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने पांच साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कहा कि विकास कार्यो के लिए सदस्यों ने जो एकजुटता का परिचय दिया है, वह भविष्य के लिए नजीर बनेगा। इस मौके पर बोर्ड ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की। 

More videos

See All