लालू की बेटी रोहिणी ने पॉलिटिक्स को नकारा

राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की एक और बेटी रोहिणी आचार्या के राजनीति में आने की खबरें इनदिनों मीडिया में तेजी से फैल रही हैं. कई मीडिया हाउस ने दावा किया है कि मीसा की तर्ज पर लालू की दूसरी बेटी रोहिणी भी राजनीति में एंट्री की तैयारी में हैं और उनकी नजरें अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव पर हैं. लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट्स का खुद रोहिणी ने खंडन किया है.

रोहिणी ने लिखा


फेसबुक, ट्विटर समेत सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहने वाली रोहिणी ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा राजनीति में आने का नहीं है. रोहिणी ने लिखा है- 'साथियों राज्यसभा सीट को लेकर मेरा नाम जोड़ा जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि सक्रिय राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं है. बिहार मेरा घर है. मेरी भावना है. मेरी जन्मभूमि है. जाहिर है आना - जाना लगा रहेगा. पापा और परिवार से मिलने पटना आती रहती हूं. मेरे पटना आने को सांसद - विधायक बनने की महत्वाकांक्षा से न जोड़ा जाये. मीडिया वालों से अनुरोध है बिना जानकारी के कुछ भी न लिखें. यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ सांसद , विधायक बनना ही राजनीति है. लोगों के हक - अधिकार के लिए आवाज उठाना सामाजिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है. मैं राजनीतिक परिवार से हूं, राजद सामाजिक न्याय की वकालत करने वाला ऐतिहासिक राजनीतिक दल है. स्पष्ट है कि मैं पार्टी का समर्थन करती हूं. सोशल मीडिया पर लिखना, लोगों की आवाज बुलंद करना, पार्टी को सहयोग करना, पापा का ख्याल रखना, मीसा दीदी-तेज-तेजस्वी को सहयोग करना मेरा उद्देश्य है. यह मैं करती रहूंगी. बिहार मेरी जन्मभूमि है और इसके स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैं आवाज उठाती रहूंगी. मीडिया वालों से अनुरोध है मनगढ़ंत बातों को न लिखें.

More videos

See All