कौन सा सर्वे किसको दे रहा है कितनी सीटें

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 435 सीटों पर लड़ी है और बाकी सीटें उसने सहयोगियों के साथ बांटी हैं. जबकि कांग्रेस कुल 420 सीटों पर चुनाव लड़ी है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए में इस बार 21 पार्टियां शामिल हैं. वहीं यूपीए में इस बार कांग्रेस की अगुवाई में 25 पार्टियां शामिल हैं. 

रिपब्लिक+ सी वोटर : एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113

टाइम्स नाऊ- वीएमआर : एनडीए- 306, यूपीए-142, अन्य- 94

न्यूज नेशन : एनडीए- 282-290, ​ यूपीए- 118-126, अन्य-130-138

न्यूज18 इंडिया-आईपीएसओएस :  एनडीए- 336, यूपीए-82, अन्य-124
सुदर्शन न्यूज :  एनडीए-313, यूपीए- 121, अन्य-108

आजतक एक्सिस माई इंडिया :  एनडीए- 339-365, यूपीए- 77-108, अन्य-69- 95
 
एनडीए में प्रमुख शामिल पार्टियां
भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, अकाली दल, अपना दल(एस)

यूपीए में शामिल प्रमुख पार्टियां
कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, लोकतांत्रिक जनता दल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर), लेफ्ट पार्टियां, डीएमके, केरल कांग्रेस (जेकब)
ऐसे दल जो अभी किसी के साथ नही हैं
तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी+बहुजन समाज पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेडी

More videos

See All