बीजेपी-कांग्रेस से समान दूरी की नीति छोड़ेंगे, ओडिशा का साथ देने वाले मोर्चे का समर्थन करेंगे- BJD

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी ने शुक्रवार को कहा कि अब वह बीजेपी और कांग्रेस के साथ समान-दूरी बनाए रखने की अपनी नीति छोड़ रही है. बीजेडी के उपाध्यक्ष और मंत्री एस. एन. पात्रो ने कहा, ''हम अब समान दूरी (बीजेपी और कांग्रेस के साथ) बनाए रखने की नीति नहीं अपनाएंगे. बीजेडी ओडिशा का साथ देने वाले किसी भी मोर्चे का समर्थन करेगा.''
बीजेपी के साथ एक दशक तक गठबंधन में रहने के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर 2009 आम चुनाव से पहले बीजेडी ने उसका साथ छोड़ दिया था. ओडिशा में 2000-2009 तक बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार थी.
बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी को 'साम्प्रदायिक' और कांग्रेस को 'भ्रष्ट' बताया था. वर्तमान आम चुनावों के दौरान भी पटनायक ने बीजेपी को बार-बार साम्प्रदायिक कहा है.

More videos

See All