नतीजे आते ही दिल्ली कांग्रेस संगठन में जिला और बूथ स्तर पर बदलाव संभव

चुनाव नतीजों से पहले प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनाव नतीजों के आधार पर संगठन में फेरबदल के कयास शुरू हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान नेताओं के काम पर नजर रखी गई थी। जिन नेताओं की परफॉर्मेंस निगेटिव आएगी, उसकी कुर्सी जाना तय है। खासकर जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष स्तर पर पार्टी बदलाव के मूड में है। 
सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रदेश कांग्रेस में पहली बार 3 वर्किंग प्रेजिडेंट की नियुक्ति की गई है। इसका भी आकलन किया जा रहा है। इसमें भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कई जगहों पर ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के काम सही तरीके से नहीं करने की रिपोर्ट आ रही है। जबकि पार्टी इस चुनाव के मद्देनजर बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को संगठित कर रही थी लेकिन चुनाव के दौरान जमीन पर इन नेताओं की एक्टिविटी सुस्त मानी जा रही है। 

More videos

See All