ED ने ओपी चौटाला की 1 करोड़ 94 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार का ये मामला पहले सीबीआई ने दर्ज किया था. उसके बाद उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने भी मामला दर्ज किया. जब्त की गई संपत्ति में दिल्ली में बना फार्म हाउस और जमीन भी शामिल है. बता दें कि सीबीआई ने आय से अधिक करीब 6 करोड़ 9 लाख से अधिक रुपये की गलत तरीके से अर्जित संपत्तियों को बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक ये मामला करीब 24 मार्च 1993 से लेकर 31 मई 2006 के बीच का है. ईडी ने इसी मामले में ओम प्रकाश चौटाला के कई रिश्तेदारों से भी पूछताछ की थी, जिसमें अजय चौटाला, अभय चौटाला के संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों को भी ईडी ने खंगाला था. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ ईडी ने पहले भी कार्रवाई करते हुए पिछले महीने तीन करोड़ 68 लाख रुपये की संपत्तियों को अटैचमेंट किया था.

More videos

See All