पांच साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी, अमित शाह बोले- अबकी बार जबरदस्त जीत

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. इस दौरान अमित शाह ने सबसे पहले पत्रकारों को संबोधित किया और मोदी सरकार के पांच सालों का पूरा लेखा-जोखा पेश किया. अमित शाह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी. 
पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस
1- ऐसा पहली बार होगा जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार दोबारा पूर्ण बहुमत से काबिज होने जा रही है.
2- पांच साल में देश ने जो मेरा साथ दिया उसको धन्यवाद दिया.
मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है.
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं ये अहम बातें
1- पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
2- हर 15 दिन  में एक नई योजना लाए. लगभग 133 योजनाओं का हम पांच साल में लेकर आए.
3- संगठन हमारे सभी कामों का आधार
4- चुनाव अभियान में जनता हमसे आगे चल रही है
5- नरेंद्र मोदी के प्रयोग को जनता ने स्‍वीकारा
6- 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थीं, आज हमारे पास 16 सरकारें हैं, एक समय भारतीय जनता पार्टी के पास 19 सरकारें थीं
7- मोदी के साथ देश सुरक्षित है.
8- इस बार विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा नहीं उठाया.
9-सरकार के काम को अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाया गया.
10- संगठन हमारे सभी कामों का आधार रहा है
11- नरेंद्र मोदी प्रयोग को जनता ने स्वीकारा है नरेंद्र मोदी की सर्कार फिर से बनाने जा रही है
12- सरकार के काम को अंतिम आदमी तक पहुँचाया है
13- आज देश का हर आदमी सुरक्षित महसूस कर रहा है
14- देश एक बार फिर मोदी सरकार बनाना चाहा रहा है

More videos

See All