ऑस्ट्रेलिया में सांसद का चुनाव लड़ रहे हिमाचल के विवेक,कहा-मोदी दोबारा बनेंगे PM

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टियां पूरे दमखम से चुनावी दंगल में उतरी हुई हैं. हिमाचल में 4 सीटों के लिए विभिन्न दलों के 45 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं हिमाचल के एक ऐसे शख्स हैं, जो आस्ट्रेलिया के फेडरल चुनाव में सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं. विवेक सिंघा को लीबरेल पार्टी ने न्यू साउथ वेल्स के मेकमोहन से अपना प्रत्याशी बनाया है.
विवेक सिंघा 16 साल पहले आस्ट्रेलिया गए थे और फिर वहीं बस गए. वह शिमला के कोटगढ़ के बखालन गांव से हैं. वह कांग्रेस की दिग्गज नेता विद्या स्टोक्स के रिश्तेदार हैं. विवेक सिंघा की नानी सवित्री स्टोक्स सत्यानंद स्टोक्स की बेटी हैं. विवेक के पिता आईआईटी मद्रास से पासआउट होने के बाद भारतीय सेना में अफसर रहे. विवेक की पढ़ाई पुणे, हैदराबाद, ऊधमपुर और चंडीगढ़ में हुई है. उन्होंने चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और फिर मैन्यूफैक्चरिंग और आईटी कंपनियों में काम किया. इसके बाद वह पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया चले गए और वहां शादी करने के बाद वहीं बस गए. 

More videos

See All