आम चुनाव के नतीजों के बाद होगा प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद प्रदेश में बड़ा राजनैतिक फेरदबल तय हो गया है। इसके लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सरकार चाहती है कि चुनाव में बेहतर काम करने वाले अफसरों को तरजीह दी जाए, तो जिन्होंने अन्य दलों की मदद की है, उन पर भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही एचसीएस से आईएएस अधिकारी बने अफसरों को भी नियोजित किया जाना है।
गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। चूंकि कुछ मंत्रियों व नेताओं लोकसभा चुनाव में कई अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कई जिलों में अफसरों ने पार्टी विशेष और कुछ नेताओं के लिए काम किया है। कहा जा रहा है कि मंत्रियों और विधायकों के फीडबैक के आधार पर अब सरकार कई जिलों के डीसी और एसपी बदलने जा रही है।

More videos

See All