सरकार बताए रोहतक में मंत्री ग्रोवर हिस्ट्री शीटर के साथ बूथ में किस हैसियत से गए थे: बीबी बतरा

लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान के दिन राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता बीबी बतरा के बीच हुए विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों ही इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बतरा ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता कर मामले की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जुबानी हमला बोला।
बीबी बतरा ने कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जवाब देना चाहिए कि वे बंगाल को लेकर तो प्रेसवार्ता करते हैं लेकिन हरियाणा में उनके मंत्री हिस्ट्री शीटर के साथ बूथ कैप्चरिंग करते हैं तो उस पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। कहा, सरकार जवाब दे कि रोहतक में हरियाणा सरकार के मंत्री मनीष ग्रोवर हिस्ट्री शीटर के साथ बूथ में किस हैसियत से गए थे? बूथ के अंदर मंत्री के साथ हिस्ट्री शीटर व उनके साथी क्या कर रहे थे?
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे मनीष ग्रोवर को पदमुक्त करे और इस मसले को लेकर जो शिकायत हमारी तरफ से की गई थी उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही हाई कोर्ट के न्यायाधीश से मामले की जांच कराई जाए।

More videos

See All