अब ‘लाइन’ पर आईं प्रज्ञा ठाकुर, माफी मांगकर कहा-‘मैं गांधी का बहुत सम्मान करती हूं’

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहने के बाद ‘पार्टी की लाइन मेरी लाइन है’ कहने वाली प्रज्ञा ठाकुर आखिरकार लाइन पर आ गईं हैं. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.
यहाँ भी देखें : प्रज्ञा ठाकुर का बयान- 'नाथूराम गोडसे देश भक्त थे हैं और रहेंगे
गुरुवार देर रात उनका वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने कहा, ‘ये मेरा निजी बयान है, मैं रोड शो में थी और जिस तरह से भगवा को आतंकवाद से जोड़कर इन्होंने जो प्रश्न किया मैंने उत्तर चलते-चलते तत्काल दिया है. मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं थी. अगर किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए छमा मांगती हूं. गांधी जी ने देश के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. उन्होंने फिर दोहराया कि जो पार्टी की लाइन है वही मेरी लाइन है और जिन लोगों का मन आहत हुआ है मैं छमा मांगती हूं बयान के लिए.’

More videos

See All