AAP से करोड़ों वसूली के मामले में दायर याचिका पर फिर से टली सुनवाई

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर आपराधिक मानहानि के मामले में याचिकाकर्ता और बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के संयोजक ने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ट्वीट की वजह से हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.
LG ने ये आदेश दिया है कि सरकारी विज्ञापनों का पार्टी हित में गलत इस्तेमाल करने के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाए, जिसके खिलाफ AAP ने याचिका दायर की.
आम आदमी पार्टी ने याचिका दायर कर उपराज्यपाल के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. दरअसल, उपराज्यपाल ने पिछले 30 मार्च को अपने चुनाव के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञापन पर किए गए खर्च की वसूली आम आदमी पार्टी से करने का आदेश दिया है.

More videos

See All