प्रज्ञा ठाकुर का बयान- 'नाथूराम गोडसे देश भक्त थे हैं और रहेंगे, उनको आतंकवादी कहने वाले लोग...'

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. आगर मालवा शहर में रोड शो के दौरान एक पत्रकार ने उनसे नाथू राम गोडसे को लेकर एक सवाल पूछा, जिसपर उनका जवाब आया कि वह देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. बता दें, यह सवाल इसलिए पूछा गया, क्योंकि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का उल्लेख करते हुए कमल हासन ने रविवार को कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला उग्रवादी एक हिंदू था.'

रोड शो के दौरान प्रज्ञा ठाकुर से इस मसले पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, है और रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं की गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालो को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा.'' इसके बाद पत्रकार ने पूछा, क्या आप नाथू राम गोडसे का समर्थन करती हैं. इस पर उन्होंने नजरअंदाज करके अपने रोड शो को जारी रखा.

More videos

See All