मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- आपने मामा को घर पहुंचाया, अब चौकीदार की बारी

 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम्बुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा- भाजपा प्रवचन करती है, लेकिन वचन नहीं निभाती है। हमने चुनाव से पहले आदिवासी किसान भाइयों को वचन दिया था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम लोग किसानों का कर्ज माफ कर देंगे और हमने वह वचन महज आठ दिन में निभाया। मप्र में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। 23 तारीख के बाद शेष बचे सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की।
 सीएम कमलनाथ ने कहा कि आप लोगों ने मामा को घर पहुंचाया है। अब चौकीदार को घर पहुंचाने का काम आपको 19 तारीख को करना है। आप अपने नेता कांतिलाल भूरिया को अच्छी तरह से जानते हैं आप लोगों के बीच के नेता है जिन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाना है। मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने कहा कि मैंने कई साल आपके बीच रहकर क्षेत्र का विकास किया है, जबकि भाजपा ने एक रिटायर्ड पीएचई के भ्रष्ट अफसर को प्रत्याशी बनाया है। जिसने पद पर रहते हुए बड़े घोटाले किए हैं।

More videos

See All