डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने में भाजपा बनी सिरमौर,खर्च किए इतने करोड़

भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा विज्ञापन दिए। पार्टी ने गूगल से लेकर के फेसबुक पर कई करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में बहुत कम पैसा खर्च किया है। 
20 करोड़ से ज्यादा का खर्च
भाजपा ने गूगल और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया है। गूगल और उसकी सहयोगी कंपनियों पर पार्टी ने विज्ञापन देने के लिए 17 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं कांग्रेस पार्टी ने केवल 2.7 करोड़ रुपये किए। सभी दल केवल गूगल पर 27 करोड़ रुपये के विज्ञापन दे चुके हैं। 
कांग्रेस से पांच सौ फीसदी ज्यादा
इस हिसाब से भाजपा ने कांग्रेस से करीब 500 फीसदी ज्यादा पैसा खर्च किया है। गूगल और फेसबुक ने फरवरी में घोषणा की थी कि वो दोनों चुनाव के दौरान विज्ञापन खर्च की जानकारी को समय-समय पर सार्वजनिक करेंगे। 
फेसबुक पर खर्च किए इतने रुपये 
भाजपा ने फरवरी से लेकर के 11 मई तक कुल चार करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं कांग्रेस ने इस दौरान सोशल मीडिया वेबसाइट पर 1.3 करोड़ रुपये खर्च किए थे। कुल मिलाकर भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले 200 फीसदी ज्यादा पैसा खर्च किया है।

More videos

See All