कंप्यूटर बाबा पर FIR, अनुष्‍ठान में दिग्विजय सिंह को बुलाकर किया था प्रचार

कंप्‍यूटर बाबा के खिलाफ आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 7 मई को भोपाल में कांग्रेस प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में साधु-संतों ने प्रचार किया था. कंप्‍यूटर बाबा ने हठयोग का आयोजन किया था, जिसमें दिग्विजय को बुलाकर उनका प्रचार किया गया था. चुनाव आयोग ने दिग्विजय को अनुष्‍ठान में बुलाने पर आपत्ति जताई. कंप्‍यूटर बाबा के खिलाफ कोहेफिजा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस दर्ज कराया गया है.
चुनाव आयोग ने 9 मई को एक नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर कंप्‍यूटर बाबा से जवाब मांगा था. इस कार्यक्रम को धार्मिक कार्यक्रम बताकर संत समागम की अनुमति ली गई थी, लेकिन दिग्विजय के पहुंचने के बाद यह कार्यक्रम राजनीतिक हो गया था. भाजपा ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

More videos

See All