राज्यपाल से मिले कांग्रेसी, रायबरेली में विधायक पर हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन

रायबरेली में विधायक अदिति सिंह समेत कई जिला पंचायत सदस्यों पर हुए हमले की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया। उनसे अविश्वास प्रस्ताव की तिथि दुबारा तय करवाने और हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजबब्बर ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई हारने पर भाजपा हिंसा पर आमादा हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल को 13 मई को ही पत्र भेजकर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के दौरान हिंसा की आशंका जता दी थी। कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर प्रदेश सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए रायबरेली के डीएम और एसपी को तत्काल हटाने की मांग भी की है।

More videos

See All