नीतीश सरीखे नेता, केंद्र में बनवा सकते हैं गैर-भाजपा सरकार: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य केंद्र में राजग को सरकार बनाने से रोकना है और गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाना है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा या राजग की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार सरीखे नेता केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनवा सकते हैं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “भाजपा को कम सीटें मिली तो राजग में शामिल कई दल भी दिल्ली में गैर भाजपा सरकार बनवा सकते हैं. राजग में कई ऐसे दल हैं, जिनकी विचारधारा भाजपा से नहीं मिलती है. सत्ता पाने या किसी मजबूरी के कारण वे उनके साथ हैं. शायद इसमें नीतीश भी हो सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “देश में अब आखिरी चरण का मतदान शेष है. देशभर में चुनाव प्रचार के अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में ‘गैर राजग-गैर भाजपा’ सरकार बनेगी.”

More videos

See All