ग्राउंड रिपोर्ट: फिरोजपुर तय करेगा सुखबीर बादल का भविष्य

फिरोजपुर इस बार पंजाब की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है। शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल खुद मैदान में हैं। मुकाबले में कांग्रेस से शेर सिंह घुबाया हैं। घुबाया इस सीट से पहले दो बार अकाली दल की टिकट पर सांसद बन चुके हैं। इस बार घुबाया शिअद को छोड़कर कांग्रेस में आ चुके हैं, ऐसी स्थिति में मुद्दों से ज्यादा सबकी नजर सुखबीर बादल और घुबाया में मुकाबले पर है।
कांग्रेस व अकाली दल के अलावा आप का वोट भी निर्याणक है। 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल और कांग्रेस के अलावा तीसरे गुट ‘आप’ उम्मीदवारों के बीच हुए मुकाबले के बाद यह बात सामने आई कि इस लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 9 विधानसभा हलकों में ‘आप’ किसी भी सीट से जीत तो नहीं प्राप्त कर सकी, लेकिन जीत-हार के लिए निर्णायक वोट इस पार्टी के पास मौजूद हैं। 2014 के आम चुनाव में मुख्य मुकाबला अकाली दल प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया और कांग्रेस के सुनील जाखड़ में था। शेर सिंह घुबाया को 4,87,932 वोट मिले थे, जबकि सुनील जाखड़ को कुल 4,56,512 वोट मिले थे और ‘आप’ के सतनाम राय कंबोज को 1,13,417 वोट पड़े थे। 

More videos

See All