मतगणना से पहले दिल्ली में जुटेंगे विपक्षी नेता, केंद्र में स्थाई सरकार देने पर करेंगे चर्चा: पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव नतीजों की 23 मई को घोषणा होने के बाद यदि बीजेपी ने अगली सरकार बनाने की कोशिश की, तो उसका अटल बिहारी वाजपेयी के 13 दिनों की सरकार जैसा ही हश्र होगा.
शरद पवार ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बीजेपी को यदि नई सरकार गठन करने का न्यौता मिलता भी है तो वह लोकसभा में बहुमत साबित कर पाएगी. एनसीपी प्रमुख ने एक मराठी टीवी चैनल से कहा कि मतगणना से एक या दो दिन पहले विपक्षी नेता दिल्ली में जुटेंगे और केंद्र में स्थाई सरकार देने के बारे में चर्चा करेंगे. 

More videos

See All