लोकसभा में राज ठाकरे ने क्यों किया BJP का विरोध, अब खुला भेद

लोकसभा चुनाव के नतीजे अब तक आए नहीं है, उससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. बीजेपी सरकार को महाराष्ट्र से हटाने के लिए एनसीपी कांग्रेस के साथ साथ राज ठाकरे की पार्टी मनसे को भी साथ लेना चाहती है. अगर ऐसा मुमकिन हुआ तो महाराष्ट्र में चुनावी समीकरण बदल सकता है. 
ऐसा माना जा रहा है कि मनसे का लोकसभा चुनाव न लड़ना और बीजेपी के खिलाफ एनसीपी गठबंधन को समर्थन करने के पीछे एक वजह विधानसभा चुनाव भी है. अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मनसे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है. ऐसे में अगर एनसीपी गठबंधन के साथ मनसे विधानसभा चुनाव लड़ती है तो उसको फायदा मिल सकता है.

More videos

See All