लोकसभा चुनाव 2019 : राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के मामले में पीएम मोदी के खिलाफ तहरीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को नंबर वन भ्रष्टाचारी बताने वाले मामले में पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली पुलिस को तहरीर दी गई है। यह तहरीर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने सोमवार को चाणक्यपुरी थाने में दी है। मंगलवार को वाराणसी में उन्होंने पत्रकारों के सामने तहरीर की कॉपी पेश की।
अजय अग्रवाल ने कहा कि यूपी के बस्ती जिले में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके पिता राजीव गांधी का जीवन काल भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में समाप्त हुआ। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा प्रयोग किए गए वाक्यों को तहरीर में लिखा है- आपके पिताजी को उनके राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बता दिया था, गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन चलाया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर एक रूप में उनका जीवन काल समाप्त हो गया।
अजय अग्रवाल ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह बोफोर्स मामले के याचिकाकर्ता रहे हैं और किसी न्यायालय ने राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाले का दोषी नहीं पाया और उन्हें क्लीन चिट दी थी।

More videos

See All