लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई

लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है। मतगणना के कार्य को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव से जुड़े रिटर्निंग अधिकारी व मतगणना कार्य में शामिल अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि डॉ. कुशल पाठक ने सुविधा गिनती एवं परिणाम प्रचार एप अथवा पोर्टल पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

विडियो कॉन्फ्रेंस में डॉ. कुशल पाठक ने बताया कि सभी आरओ मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर लें। मतगणना केंद्रों पर तमाम तरह की आधारभूत सुविधाएं होनी चाहिए। इन्फ्रास्ट्रक्चर में कम्प्यूटर, प्रिंटर तथा स्टेशनरी की उपलब्धता रखें। मतगणना केन्द्रों पर फास्ट इंटरनैट की सुविधा मुकम्मल हो तथा बैकअप की सुविधा भी होनी चाहिए। सभी डीआईओ इस कार्य को समय रहते पूरा कर लें। मतगणना के दौरान प्रशिक्षित व कुशल ज्ञान रखने वाले ऑपरेटर की टीम होनी चाहिए। आयोग के निर्देशानुसार राउंड वाईज परिणाम का डाटा आयोग की साईट पर समयबद्घ अपलोड किया जाए।

More videos

See All