लुधियाना की दाखा रैली में बोले राहुल गांधी- मोदी ने देश की शक्ति को नुकसान पहुंचाया

 कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने लुधियान के दाखा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्‍तान की शक्ति अर्थ व्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचाया। उसे हम ठीक करेंगे। देश का मालिक प्रधानमंत्री नहीं होता। देश का मालिक तो यहां के किसान व यहां के लोग हैं। उन्‍होंने राफेल, नोटबंदी, जीएसटी के मुद्दे उठाए। उन्‍होंने इस रैली में भी अपना चौकीदार वाला नारा लगवाया। उन्‍होंने एक बार फिर पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी।
उन्‍होंने कहा कि इंडस्ट्री पर नोट बंदी का असर पड़ा। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री का पागलपन का फैसला था। राहुल गांधी ने एक बार फिर 1984 के सिख विरोधी दंगे पर सैम पित्रोदा के बयान का मामला उठाया। उन्‍होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने 1984 के दंगे को लेकर जो कुछ कहा उसकी मैं फिर निंदा करता हूं। यह बेहद शर्मनाक है। यह बात मैंने सैम पित्रोदा को भी कही। मैं ने उनको फोन कर कहा कि आपको इस बयान के लिए शर्म आनी चाहिए और आपको देश से सार्वजनिक तौर माफी मांगनी चाहिए।

More videos

See All