Sadhvi Pragya Singh को भाजपा का इशारा, 19 तक मौन रहो

 मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादास्पद बयानों को लेकर पार्टी सतर्कता बरत रही है। साध्वी ने मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर जो 'श्राप से मौत" का बयान दिया था, उससे पार्टी को नुकसान हुआ। खासतौर से महाराष्ट्र में भी इसका असर दिखाई दिया। मप्र में रहने वाला मराठी समाज भी नाराज हुआ।
इन्हीं बयानों के चलते भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और वरिष्ठ नेता ओपी माथुर को अगले कुछ दिन भोपाल में डटे रहने को कहा है। इन हालात को देखकर पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा को 19 मई तक मौन रहने का इशारा किया है। उनके साथ रहने वालों को सचेत कर दिया गया है कि वे मीडिया से अनावश्यक बातचीत न करें और 19 मई के आखिरी चरण के मतदान तक किसी तरह के विवादास्पद बयानबाजी से बचें।

More videos

See All