रोहतक में बूथ घुसने के मामले में मंत्री पर FIR, पहले छोड़ा गया बदमाश सात साथियों संग गिरफ्तार

हरियाणा में मतदान के दिन 12 मई को रोहतक में बूथ कैप्‍चरिंग की कोशिश के आरोप के मामले में राज्‍य के एक मंत्री पर भी मामला कस गया है और उनके खिलाफ एफआरअाइ दर्ज किया है। उन पर अवैध रूप से बूथ में अवैध रूप से घुसने का अारोप लगाया गया है। दूसरी ओर, शहर  में मतदान के दिन फर्जी नंबर की गाडि़यों में हथियार समेत पकड़े गए बदमाश के मामले में माहौल गर्मा गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने हिस्‍ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियार लेकर फर्जी नंबर वाले गा‍डि़यों में हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस हिस्‍ट्रीशीटर रमेश लोहार को बाद में जमानत पर छोड़ दिया था। अब दबाव बढ़ने पर उसे सात साथियों के साथ फिर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 12 मई को हुए मतदान के दौरान रोहतक के एक बूथ मे अवैध रूप से घुसने के आरोप में राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। रोहतक जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग को इस संबंध में पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि रोहतक के काठमंडी स्थित एक बूथ पर कैप्चरिंग का प्रयास किया गया। इसमें उन्होंने शहर से जुड़े एक मंत्री पर आरोप लगाया था।
 

More videos

See All