‘आप’ ने कहा, कांग्रेस ने काटा वोट फिर भी 3-4 सीटों पर उम्मीद

लोकसभा चुनाव के नतीजे तो 23 मई को आएंगे लेकिन वोटिंग पैटर्न के हिसाब से राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी स्थिति का आकलन कर रही है। 'आप' भी कैंडिडेट्स, विधायकों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। पार्टी नेता यह तो मान रहे हैं कि कांग्रेस ने 'आप' का वोट काटा है, लेकिन उनका कहना है कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी दिल्ली में तीन से चार सीटों को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है। 
अभी पार्टी के ज्यादातर सीनियर लीडर्स पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पार्टी में दिल्ली में हुई वोटिंग को लेकर गहराई से विश्लेषण किया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब तक जो आकलन किया गया है, उसमें पार्टी को साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में तो काफी अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं। साथ ही पार्टी का कहना है कि वेस्ट दिल्ली में भी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक वोट मिलता दिख रहा है। 

More videos

See All