दलित दूल्‍हे को गांव के मंदिर में ऊंची जाति वालों ने घुसने नहीं दिया, अमरोहा में फैला तनाव

उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा में दलित दूल्‍हे और उसके रिश्‍तेदार का मंदिर में प्रवेश न देने से तनाव फैल गया है. गांववालों के अनुसार, शादी से ठीक पहले शोभित जाटव भगवान का आशीर्वाद लेना चाहता था, मगर अगड़ी जाति के पुरुषों ने रोक दिया. वो कहते हैं कि यह तीसरी ऐसी घटना है जिससे दलितों में खासी नाराजगी है. मामला हसनपुर थाने की सीमा में आने वाले मकानपुर सुमाली गांव का है.
दूल्‍हे के पिता ने एफआईआर दर्ज करा दी है. उन्‍होंने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा, “न सिर्फ उनका (दलितों) रास्‍ता बंद किया गया, बदमाशों ने दूल्‍हे की अंगूठी और नोटों वाली माला भी छीनने की कोशिश की.” पुलिस ने चार लोगों- रामावतार सिंह, रामनिवास, बंटी और अंकित को नामजद कर गांव के कुछ अन्‍य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हसनपुर थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

More videos

See All