सीएमओ तक पहुंचा खाद का विवाद, सीएम रूपाणी ने बुलाई उच्‍चस्‍तरीय बैठक

जीएसएफसी की ओर से बेचे जा रहे डीएपी खाद के कट्टों में वजन कम होने की शिकायत के बाद मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने बैठक बुलाई है। वहीं, दो दिन तक कांग्रेस की जनता रेड के बाद विधायक हर्षद रिबडिया ने सीएमओ पहुंचकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अघ्‍यक्ष अमित चावडा ने बीते दो दिनों तक गांधीनगर व उत्‍तर गुजरात के कई खाद डिपो पर जनता रेड कर डीएपी के कट्टों का वजन कराया, जिसमें पांच सौ से छह सौ ग्राम खाद कम पाया गया। सोमवार को कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया खाद के कट्टे के साथ गांधीनगर मुख्‍यमंत्री कार्यालय पहुंचे, जहां सीएम, क्रषि मंत्री अथवा मुख्‍य सचिव से मिलने की जिद करते हुए धरने पर बैठ गए।

More videos

See All