वृंदा बोलीं, संताल में विकास के नाम पर सिर्फ लूट

 माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि संताल परगना में बड़ी परियोजना के नाम पर ठेकेदार और सफेदपोश लोगों ने विकास राशि की लूट की है। इसमें सत्ता पक्ष भी हिस्सेदार रहा है। संताल परगना में वास्तव में विकास हुआ होता तो एनडीए को देश भर के सारे नेताओं को यहां बुलाने की जरुरत नहीं होती।
राजमहल से वाम मोर्चा के उम्मीदवार गोपीन सोरेन के पक्ष में वृंदा करात ने ललमटिया में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश  हो रही है। मोदी नकली राष्ट्रवाद की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि 56 इंच के सीना की बात करने वालों ने देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने में सारी ऊर्जा लगा दी है। नौजवानों के रोजगार के अधिकार पर बुलडोजर चलवा दिया गया। सीएनटी और एसपीटी एक्ट को कमजोर करने की कोशिश की गई ताकि कॉरपोरेट जगत के लिए आदिवासी और मूलवासी की जमीन आसानी से छीनी जा सके। चुनावी सभा में माकपा राज्य सचिव गोपी कांत बख्शी, सीएमएस के केंद्रीय महामंत्री विवेक चौधरी, उपाध्यक्ष सुरजीत भïट्टाचार्या, सीटू नेता डाक्टर राधेश्याम चौधरी, दशरथ मंडल, अशोक शाह, राधा प्रसाद साह, मरांग मौजूद थे।

More videos

See All