सांसद किरोड़ी का जयपुर कूच टला, सभा में राठौड़ और बेनिवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर किया हमला

थानागाजी गैंग रेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा से जयपुर कूच टल गया है। जानकारी अनुसार मीणा दौसा कलेक्टर के ही ज्ञापन देकर रवाना हो गए। इससे पहले सभा स्थल पर राजेंद्र राठौड़ और हनुमान बेनिवाल भी पहुंचे। दोनों ने थानागाजी मामले पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि इस प्रदर्शन के दौरान अलवर गैंगरेप प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही व सिस्टम में रही कमी खामी के जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही करवाने की मांग रखी जाएगी। राठौड़ बोले- महिलाओं के सम्मान की धज्जियां उड़ाने का काम हुआ इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पूरे हिंदुस्तान की नजर टिकी है। ये पहली घटना नहीं है। ये घटना किसी ना किसी कारण से बाहर आ गई। जब से ये सरकार बनी है तब से न जाने कितनी हमारी महिलाओं के मान सम्मान की धज्जियां उड़ाने का काम हुआ है। आज का समाचार पत्रों आपने पढ़ा होगा। भास्कर ने लिखा इस एक महीने के अंदर हमारी बच्चियों के साथ बहुत दुष्कर्म हुए। जिसमें से 13 मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थानागाजी की घटना को जब सुनते हैं। इतने लंबे संसदीय जीवन के अंदर ऐसा न सुना न पढ़ा।

More videos

See All