'लालू-राबड़ी सत्ता में आये तो फिर से बिजली के तार पर सुखाना पड़ेगा कपड़ा'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. पटना से सटे मनेर में प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उन लोगों का शासन आया तो आपलोगों को फिर से बिजली के तार पर कपड़ा सुखाना पड़ेगा. नीतीश ने कहा कि बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है और अब यहां 24 घंटे बिजली रहती है.
याद कीजिये पहले बिजली के तार पर गांव में धोती सुखाते थे लेकिन अब हर घर में बल्ब जल रहा है.
लालू पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि सत्ता खत्म होने के अनुमान को देखते हुए जेल के अंदर से चिठ्ठी लिखी जा रही है लेकिन याद रखिये यदि सत्ता उनके हाथ मे आई तो फिर से बिजली के तार पर कपड़ा सुखाना पड़ेगा. नीतीश ने कहा कि देश में आरक्षण खत्म नहीं होगा लेकिन इसके लिए बहुत भ्रांतियां फैलाये जा रही है उसके भ्रम में नही आना है. चुनावी सभा को सबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. गरीब के उत्थानों के लिए बहुत काम किया है.

More videos

See All