मानवाधिकारों के मुद्दे पर लड़ रही हूं चुनाव : परमजीत कौर खालड़ा

लोकसभा चुनाव में पंजाब लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) की, खडूर साहिब सीट से उम्मीदवार परमजीत कौर खालड़ा ने कहा कि वह अपने पति की विरासत को आगे बढ़ाने और मानवाधिकारों के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं.खालड़ा के पति एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा को 1995 में तरनतारन जिले के खालड़ा गांव में उनके घर से पुलिसकर्मियों ने अगवा कर लिया था. उनकी हत्या के दोषी छह पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
परमजीत कौर खालड़ा पंजाबी एकता पार्टी की सदस्य है. पंजाबी एकता पार्टी पीडीए का हिस्सा है. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को भाजपा एवं कांग्रेस का विकल्प मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है. पीडीए खालड़ा को ‘पंथिक’ चेहरे के रूप में पेश कर रहा है. 

More videos

See All