‘कसाइयों के दोस्त से बदला लेने गया था नंदी’, CM योगी का अखिलेश पर तंज

2019 लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो गए है. सातवें और अंतिम चरण के लिए सभी दल के नेता चुनाव प्रचार में जुड़े हुए हैं. इसी बीच सोमवार को कुशीनगर में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश की रैली में घुसे सांड को लेकर तंज कसा है. कुछ दिन पहले अखिलेश यादव की कन्नोज रैली में सांड घुस गया था जिसके बाद अखिलेश अपने चुनावी भाषणों में जिक्र सांड का जिक्र कर BJP पर तंज कस रहे थे.
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश का पलटवार करते हुए कहा ‘नंदी भी एसपी की रैली में जा रहा है. वह पूछता है कि कसाइयों के मित्र लोग कहां हैं उन्हें मैं ठीक कर देता हूं. मैंने कहा कि नंदी बाबा चुनाव चल रहा है आचार संहिता चल रही है. चुनाव के बाद अपना काम करना.’

यूपी सीएम ने कहा, ‘कैसे कन्नौज में गठबंधन की रैली में नंदी  घुस गया था. नंदी कुछ करता मैंने इशारा किया अरे बाबा वापस आ जाओ. नंदी कह रहा था बड़े गुस्से में कि ये कसाइयों के मित्र हैं. आज हमारी रक्षा हुई है अब बदला लेने का समय है. मैंने कहा वापस आ जाओ जनता बदला लेगी.’ दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की रैली में कहा था कि कन्नौज में वो सांड सीएम योगी से मिलने आया था, लेकिन गलती से गलत हेलीपैड में घुस गया.
जब रैली में सांड घुसा था तो अखिलेश ने ये ट्वीट किया था, ’21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.’

More videos

See All