राहुुल बोले- पित्राेदा को फोन कर कहा आपको शर्म आनी चाहिए, 84 दंगे के बयान पर माफी मांगें

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के दंगों के मामले में सैम पित्राेदा के बयान पर मचे बवाल का सोमवार को जवाब दिया। उन्‍होंने पंजाब के खन्ना में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने 1984 सिख विरोधी दंगों का मामला उठाया। उन्होंने इस मामले पर सैम पित्रोदा द्वारा की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया। उन्‍होंने कहा, पित्रोदा ने 1984 के दंगे पर जो कुछ कहा वह गलत था। 
पीएम मोदी व अन्य विरोधी दल दंगों को लेकर दिए पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस को लगातार घेर रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। कहा कि पांच साल पहले मोदी जी पीएम बने। तीन चार बड़े वादे किए, लेकिन एक भी वादे को पूरा नहीं किया। मोदी ने बेरोजगारी मिटाने का वादा किया था, लेकिन रोजगार वालों को भी बेरोजगार बना दिया। 56 इंच का सीने वाला कहता था सभी के खाते में 15 लाख आएंगे, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि नोटबंदी अगर काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो गरीब लाइन में क्यों दिखे।