दिल्ली में पिछली बार से 5 प्रतिशत कम वोटिंग, किसको होगा फायदा, किसको पहुंचेगी चोट?

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर रविवार को वोटिंग संपन्न हो गई। दिल्ली में वोटर टर्नआउट 60.21 प्रतिशत रहा, जो 2014 के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत कम है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक भीषण गर्मी की वजह से वोटिंग में यह कमी आई है। वोटिंग में आई इस कमी ने विशेषज्ञों के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी गुणा-भाग के लिए मजबूर कर दिया है कि इसके मायने क्या हैं?
दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पूरी तरह पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़े बीजेपी उम्मीदवारों को कांग्रेस और AAP में वोटों के विभाजन से फायदे की उम्मीद है लेकिन वाकई मोदी विरोधी वोटों का बंटवारा हुआ या नहीं, इसका सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है। 

More videos

See All