जिस मुख्तार अंसारी के लिए शिवपाल से हुई रार, आज उनके भाई के लिए अखिलेश यादव करेंगे प्रचार

सियासत में दोस्त कभी भी दुश्मन तो दुश्मन कभी दोस्त भी बन जाते हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ ऐसा ही हो रहा है. बसपा प्रमुख मायावती के साथ सारे गिले शिकवे भुलाने के बाद आज यानी सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के लिए प्रचार करेंगे. वहीं बाहुबली मुख्तार अंसारी, जिसके सपा में आने पर अखिलेश भड़क गए थे और चाचा शिवपाल यादव से ठन गई थी. अखिलेश के विरोध के कारण मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय रद्द हो गया था.
बात जून, 2016 की है, जब शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की सहमति से मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय का ऐलान किया था. इस ऐलान से तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव खफा हो गए थे. अखिलेश ने इसका खुलकर विरोध किया और इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मंत्री बलराम यादव को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था. अंसारी बंधुओं की सपा में इंट्री समाजवादी कुनबे में हुए संग्राम की नींव थी. मुलायम के दखल के बाद सपा संसदीय बोर्ड ने अंसारी की पार्टी के विलय के प्रस्ताव को रद्द कर दिया और बलराम यादव की दोबारा मंत्रिमंडल में वापसी हुई.

More videos

See All