लोकसभा चुनाव 2019: हिमाचल के सोलन में आज पीएम मोदी करेंगे रैली

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के लिए प्रचार अभियान जोरो-शोरों पर चल रहा है. दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी सोलन में रैली करेंगे. सोलन के ठोडो पुलिस ग्राउंड में पीएम की रैली होगी. 

जानकारी के अनुसार, 1 बजे रैली स्थल पर पीएम पहुंचेंगे. 19 मई को हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसी वजह से यहां दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी-कांग्रेस के बीच स्टार वॉर चल रहा है. इससे पहले 10 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने मंडी में रैली की थी. 
वहीं, 12 मई को अमित शाह ने सूबे के चंबा, सोलन और बिलासपुर में चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर निशाना साधा था. फिलहाल, पीएम मोदी हिमाचल में दूसरी और अंतिम रैली करने जा रहे हैं. 
हिमाचल में भाजपा पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के नाम से वोट मांग रही है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त का दावा है कि हर व्यक्ति मोदी नाम पर ही वोट करना चाहता है, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है.

More videos

See All