रोहतक में दीपेंद्र ने की बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

रोहतक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के मंत्री मनीष ग्रोवर पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए। उनका कहना है कि मंत्री मनीष ग्रोवर अपने साथ रमेश लौहार नाम के हिस्ट्रीशीटर को लेकर बिना किसी अनुमति के बूथ पर जा रहे हैं और वहां मतदाताओं को धमका रहे हैं। दीपेंद्र ने आरोप लगाया कि मंत्री व बाहुबली पर अपने एक समर्थक को जान से मारने की धमकी दी है। दीपेंद्र हुड्डा ने रिटर्निंग आफिसर को लिखित शिकायत दी। इस पर कार्रवाई की गई और मनीष ग्रोवर को चुनाव होने तक किसी भी बूथ पर जाने के लिए बैन लगा दिया गया।
मनीष ग्रोवर ने आरोप के जवाब में कहा कि मुझे सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा स्कूल पर बने बूथ में बीबी बतरा व 20 के करीब अन्य लोग घुसे हुए हैं। मैं वहां गया तो उनके साथ बहस हुई और उन्हें वहां से बाहर निकाला। ग्रोवर ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ने हार से हताश होकर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने रोहतक के विश्वकर्मा स्कूल के सामने के एरिया से बोहर गांव के हिस्ट्रीशीटर रमेश लौहार को उसके एक अन्य साथी सुनील निवासी मकड़ोली सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 फर्जी नंबर प्लेट, 0.32 बोर के 15 कारतूस, लाठियां/डंडा भी बरामद किया। इसे अतिरिक्त अस्थायी नंबर प्लेट वाले तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है।