गरीबों, मजदूरों व किसानों की दुर्दशा के लिए मोदी को माफ नहीं करेगी जनता: मायावती

 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब एक नया शिगूफा छेड़ दिया है कि उनकी जाति गरीब की जाति है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनावी स्वार्थ में न जानें क्या-क्या छल करेंगे। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल में किसानों, गरीबों व मजदूरों की जो दुर्दशा हुई है उसके लिए जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी। मायावती ने ट्वीट कर लोगों से खुलकर मतदान करने की अपील की है।