छठे चरण का प्रचार खत्म, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण सहित 8 सीटों पर वोट कल
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राज्य की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान एवं महाराजगंज पर प्रचार शुक्रवार की शाम थम गया. इन सीटों के लिए रविवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
सभी आठ सीटों के 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल एक करोड़ 36 लाख 576 वोटर करेंगे. इनमें 64 लाख 96 हजार 117 महिलाएं और 73 लाख पांच हजार 983 पुरुष और 24 हजार 453 सर्विस वोटर हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हैं. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में मतदान की सेल्फी लेने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह किसी को भी यह नहीं बताएं कि किसे वोट किया है. वोट की गोपनीयता भंग करना दंडनीय अपराध है.