'बिहारी बाबू को औकात दिखाने को लेकर अमित शाह का रोड शो' पर शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार

लोकसभा चुनाव 2019 भले ही अपने आखिरी दौर में हो, लेकिन सियासी पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही हाल बिहार की पटना साहिब सीट लोकसभा सीट पर देखने को मिला है। हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने उस खबर को लेकर भाजपा को घेरा है, जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना में प्रस्तावित रोड शो के जरिए 'बिहारी बाबू को उनकी औकात' दिखाएंगे। इसी का जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "कोई भी "बाहरी" आ कर कभी "बिहारी" के DNA की बात कर जाता है तो कोई "औक़ात" की। इसका जवाब तो अब बिहार की जनता 23 मई को देगी।"
पूरे मामले पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "सुन कर बहुत दुःख हुआ कि भाजपा की भाषा की महा गिरावट बिहार तक आखिर पहुंच ही गयी है। कहा जा रहा है कि अमित शाह पटना में रोड शो के ज़रिए हमें "औकात" दिखाने आ रहे हैं। मैं जो भी हूं, पटना और बिहार की जनता के प्यार और आशीर्वाद के बदौलत हूं।"

More videos

See All