लोकसभा चुनाव: थम गया छठे चरण का प्रचार, अंतिम दिन जम कर हुईं रैलियां, कई वीआईपी उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार समेत देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोटिंग होगी। छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं।
प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर और भदोही में चुनाव प्रचार किया। इसके आलवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल और चंडीगढ़ में जनसभाएं की। उधर प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में 3 चुनावी रैलियां की।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पाण्डेय ने भी आज अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ दिल्ली में रोड शो किया। इस बार इन सीटों पर कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। आइये जानते हैं कि इस चरण के लिए कौन-कौन से वीआईपी उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं।

More videos

See All