ऊना में राहुल गांधी: 25 मिनट के भाषण में मोदी को कोसा, ‘अपने कोच आडवाणी को लगाए दो चांटे’

 
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए स्टार वॉर शुरू हो गया है. शुक्रवार को ऊना में राहुल गांधी ने चुनावी रैली की और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी 2 बजकर 2.25 मिनट पर ऊना के झलेड़ा के पुलिस ग्राउंड में पहुंचे और करीब 25 मिनट तक के भाषण में मोदी को जमकर कोसा.

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बाहर कर दिया है. मोदी ने अपने कोच आडवाणी को दो चांटे मारे. मोदी ने अपनी टीम के लोगों की इज्जत नहीं. चाहे आडवाणी हों, चाहे गडकरी हो या हिमाचल के सीएम..,

मोदी ने अपनी किसी भी साथी की बात नहीं सुनी. इस दौरान राहुल ने नोटबंदी पर भी मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी ने नोटबंदी लागू करने के लिए आरबीआई से लेकर आम आदमी तक को नहीं पूछा और मनमानी की. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से नारा लगाया, ‘चौकीदार चौर है…’
उन्होंने कांग्रेस सरकार के लोगों को 72 हजार रुपये सालाना देने की बात दोहराई. राहुल ने हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर के लिए वोट की अपील के साथ अपना भाषण खत्म किया.

More videos

See All