ट्विटर पर भिड़ी कांग्रेस-भाजपा, राहुल गांधी के इस ट्वीट से शुरू हुई बहस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी के हालिया बयान, इंटरव्यू और वीडियो यह दर्शाते हैं कि वो दबाव में टूट रहे हैं.
राहुल गांधी ने लिखा, “डियर मोदी, आपके हालिया बयान, साक्षात्कार और वीडियो भारत को एहसास दिला रहे हैं कि आप दबाव में टूट रहे हैं. परिणामों को लेकर आपकी घबराहट जायज है.”
कांग्रेस अध्यक्ष के इस ट्वीट का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ ही समय के अंदर जवाब दिया. भाजपा ने लिखा, “डियर राहुल गांधी, इंटरव्यू की बात करते हैं तो, इंडिया टुडे के इंटरव्यू का आपका एक फोटो हमें मिला है. आप उस यादगार इंटरव्यू का वीडियो जारी करने की योजना कब बना रहे हैं? ओह रुकिए- आप घबराए हुए हैं और उस इंटरव्यू से कुछ छिपाना चाहते हैं, है ना?”
बीजेपी के इस ट्वीट का कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया. इसमें लिखा गया, आप हमें पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तारीखें बता दें, हम इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे.”