PM Modi के लिए सात समंदर पार से ऐसे हो रही मनुहार

मध्यप्रदेश सहित देश में लोकसभा चुनाव की बाकी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में सात समंदर पार से भी मतदाताओं की मान-मनुहार हो रही है। भाजपा के लिए प्रचार युद्ध का यह बीड़ा करीब 20 देशों के अनिवासी भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स ने उठाया है। इनमें गुजरातियों की संख्या ज्यादा है जो मोदी को दुबारा देश की कमान सौंपने फोन पर मतदाताओं से मीठी-मीठी बातें कर उन्हें रिझाने की कोशिश में जुटे हैं। करीब छह हजार एनआरआई, जिनमें सीनियर सिटीजन और महिलाएं भी हैं इस मुहिम में जुटे हैं। 'फ्रेंड ऑफ ओवरसीज' के संयोजक विजय चौथाईवाला को यह जवाबदारी सौंपी गई है।
देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के पहले ही भाजपा ने विदेशों में मौजूद अनिवासी भारतीयों में से करीब पांच हजार उत्साही लोगों की टीम को इस मुहिम के लिए प्रशिक्षित कर दिया था। मप्र, उप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, केरल सहित अन्य राज्यों के लोगों से बात करने उन्हीं इलाकों के अनिवासी भारतीयों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी को 500 मोबाइल नंबर की सूची देकर उन्हीं की आंचलिक बोली में बात करने का टास्क दिया गया है।

More videos

See All