1984 दंगे पर बयान देकर घिरे सैम पित्रोदा बैकफुट पर आए, कहा- मेरे शब्दों को भाजपा ने गलत ट्विस्ट किया

1984 सिख दंगे को लेकर पीएम मोदी के भाषण में कांग्रेस को घेरे जाने के बाद प्रतिक्रिया में 'हुआ तो हुआ' कह कर घिरे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा शुक्रवार सुबह बैकफुट पर जाते दिखे हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके साक्षात्कार में से 'तीन शब्द' निकाल कर गलत तरीके से पेश कर दिया गया। 
शुक्रवार की सुबह उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर अपने बयान का बचाव किया। कहा कि मैं अपने सिख भाइयों-बहनों का दर्द समझता हूं। मैं समझता हूं कि 1984 में उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा मेरे तीन शब्द को गलत तरीके से पेश कर वास्तविकता से दूर भाग रही है और हमें बांटकर अपनी नाकामियां छिपा रही है। दुखद है कि उनके पास बताने को कुछ भी सकारात्मक नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी और राहुल गांधी ने कभी भी किसी जाति-पंथ के आधार पर लोगों को बांटकर टारगेट नहीं किया है। ऐसा करना भाजपा के नेताओं की आदत रही है, क्योंकि वह अपनी परफॉर्मेंस पर, देश को आगे ले जाने के लिए अपने विजन पर बात ही नहीं कर सकते। उनके पास बेरोजगारी दूर करने को लेकर कोई विजन ही नहीं है।

More videos

See All